- कपड़ों के ऊपर से नाबालिग के सीने पर हाथ लगाने वाले आदेश पर सुप्रीम कोर्ट का स्टे
- संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा - दीप सिद्धू और उनके संगठन ने पहले ही रच ली थी साजिश
- अब प्रदेश के भोपाल में सबसे ज्यादा नए केस और एक्टिव मरीज आये सामने
- डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर के मिलने बुलाया और किया नाबालिग से रेप
- दिल्ली के नांगलोई में दर्ज FIR में 40 नेताओं के नाम दर्ज होने की ख़बर
इमरान ताहिर को धोनी ने बेंच पर बैठाए रखा, अब इस टीम में हुआ शामिल

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में हर साल कोई न कोई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिल ही जाते हैं. इस बार का सीजन भी इससे अलग नहीं रहा. चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) को अपनी गेंदबाजी से अकेले दम पर साल 2019 के फाइनल में पहुंचाने वाले स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) को टीम के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने इस बार अधिकतर समय बेंच पर बैठाए रखा. मैदान पर उतारा भी तब जब चेन्नई के माथे पर आईपीएल के इतिहास में पहली बार प्लेआफ की रेस से बाहर होने का कलंक लग चुका था. मगर धोनी ने भले ही 41 साल के इमरान ताहिर को तवज्जो न दी हो, लेकिन बिग बैश (Big Bash League) में इस दिग्गज स्पिनर को मेलबर्न रेनेगेड्स ने हाथों हाथ लिया है.
41 साल के ताहिर और 15 साल के नूर
मेलबर्न रेनेगेड्स ने आस्ट्रेलियाई टी20 लीग बिग बैश के लिए अपनी टीम को मजबूती देने के उद्देश्य से इमरान ताहिर को अपने साथ जोड़ा है. इसके अलावा टीम में अफगानिस्तान के 15 साल के स्पिनर नूर अहमद को भी जगह मिली है. इन दो स्पिनरों के आने से इस विभाग में मेलबर्न फायदे में रहेगी. हालांकि ताहिर क्रिसमस के बाद ही टीम से जुड़ेंगे, तब तक नूर अहमद टीम के स्पिन आक्रमण की बागडोर संभालेंगे.
300 से ज्यादा टी20 मैच, लेकिन बिग बैश में अब जाकर डेब्यू
41 साल के साउथ अफ्रीकी गेंदबाज इमरान ताहिर ने पिछले साल इंग्लैंड में हुए विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. साल 2019 में हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में ताहिर की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोला था. तब ताहिर ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 26 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की थी. बेशक ताहिर अपने करियर में 300 से ज्यादा टी20 मुकाबले खेल चुके हैं, लेकिन ये पहला मौका है जब वो बिग बैश में खेलने जा रहे हैं.
53 टीमों के लिए मैदान पर उतर चुके हैं ताहिर
इमरान ताहिर ने 41 साल की उम्र में दर्जनों टीमों का प्रतिनिधित्व किया है. आंकड़ों पर गौर करें तो दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज स्पिनर ने कुल 53 टीमों के लिए क्रिकेट खेला है. इनमें दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, डरहम, डर्बीशायर, डॉल्फिंस, गुयाना अमेजन वॉरियर्स, हैंपशायर, आईसीसी विश्व एकादश, लाहौर लॉयंस, मिडिलसेक्स, मुल्तान सुल्तांस, नॉटिंघमशायर, पाकिस्तान ए, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, सरे, विश्व एकादश प्रमुख हैं.
आईपीएल 2020 में 13 में से 2 मैच खेले ताहिर
इमरान ताहिर को इंडियन प्रीमियर लीग के यूएई में खेले जा रहे 13वें सीजन में महेंद्र सिंह धोनी ने केवल दो ही मैचों में मैदान पर उतारा है. पहले मैच में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 13 रन बनाए, लेकिन 22 रन खर्च करने के बावजूद उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. दूसरा मैच ताहिर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला, जिसमें उन्होंने बिना विकेट के 30 रन खर्च किए.