- कपड़ों के ऊपर से नाबालिग के सीने पर हाथ लगाने वाले आदेश पर सुप्रीम कोर्ट का स्टे
- संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा - दीप सिद्धू और उनके संगठन ने पहले ही रच ली थी साजिश
- अब प्रदेश के भोपाल में सबसे ज्यादा नए केस और एक्टिव मरीज आये सामने
- डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर के मिलने बुलाया और किया नाबालिग से रेप
- दिल्ली के नांगलोई में दर्ज FIR में 40 नेताओं के नाम दर्ज होने की ख़बर
मलेशिया के पूर्व पीएम महातिर मोहम्मद ने फ्रांस, आतंक और इस्लाम पर बात करते हुए कहा- मुझे गलत समझा गया

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने फ्रांस में मुस्लिम चरमपंथियों द्वारा किए गए हमलों को लेकर की गई अपनी टिप्पणी पर विवाद उठने के बाद शुक्रवार को कहा कि उनकी बात को गलत समझा गया. महातिर ने अपना पोस्ट हटाने के लिए ट्विटर और फेसबुक की भी आलोचना की. महातिर (95) ने बृहस्पतिवार को अपने ब्लॉग पर लिखा था कि ‘‘मुस्लिमों को पहले के नरसंहारों के लिए नाराज होने का और फ्रांस के लाखों लोगों की हत्या करने का अधिकार है.’’
ट्विटर ने महातिर की टिप्पणी वाला ट्वीट हटा दिया और कहा कि यह हिंसा को महिमामंडित करता है. फ्रांस के डिजिटल मंत्री ने कंपनी से उसके प्लेटफॉर्म पर महातिर पर पाबंदी लगाने का भी अनुरोध किया है. महातिर ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं अपने ब्लॉग में लिखी गयी मेरी बात का गलत अर्थ निकाले जाने से निराश हुआ हूं.’’
उन्होंने कहा कि आलोचकों ने उनका पूरा पोस्ट नहीं पढ़ा और उस वाक्य को नहीं पढ़ा जिसमें लिखा था, ‘‘लेकिन कुल मिलाकर मुस्लिमों ने ‘आंख के बदले आंख लेने’ वाले कानून को लागू नहीं किया है. फ्रांसीसियों को भी नहीं करना चाहिए. इसके बजाय उन्हें अपनी जनता को दूसरे लोगों की भावनाओं का सम्मान करना सिखाना चाहिए.’’
महातिर ने कहा कि उनके स्पष्टीकरण के बाद भी ट्विटर और फेसबुक ने उनकी टिप्पणियों को हटा लिया. उन्होंने इस कदम को आडंबरपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, ‘‘एक तरफ उन्होंने पैगंबर मोहम्मद के अपमानजनक कार्टून दिखाने वालों का बचाव किया और उम्मीद करते हैं कि सारे मुसलमान बोलने तथा अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर आंख मूंदकर इसे स्वीकार कर लें.’’
महातिर ने कहा, ‘‘दूसरी तरफ उन्होंने इस बात को जानबूझकर हटा लिया कि मुस्लिमों ने अतीत में उनके खिलाफ अन्याय का बदला लेने की बात कभी नहीं की.’’