- कपड़ों के ऊपर से नाबालिग के सीने पर हाथ लगाने वाले आदेश पर सुप्रीम कोर्ट का स्टे
- संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा - दीप सिद्धू और उनके संगठन ने पहले ही रच ली थी साजिश
- अब प्रदेश के भोपाल में सबसे ज्यादा नए केस और एक्टिव मरीज आये सामने
- डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर के मिलने बुलाया और किया नाबालिग से रेप
- दिल्ली के नांगलोई में दर्ज FIR में 40 नेताओं के नाम दर्ज होने की ख़बर
शराब कांड में कलेक्टर-एसपी हटाए, मुख्यमंत्री की कार्रवाई, मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हुई

भोपाल। मुरैना में माफिया की शराब के कारण करीब 20 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना के कलेक्टर और एसपी दोनों को हटा दिया है। इससे पहले कल शाम तक 4 पुलिस अधिकारी और एक आबकारी अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया था। उल्लेखनीय है कि माफिया की जहरीली शराब जितने भी लोगों ने भी पी, सभी बीमार हो गए और धीरे-धीरे मर रहे हैं।
खाद्य पदार्थों में मिलावट माफिया का गढ़ है मुरैना
ध्यान देना जरूरी है कि मध्य प्रदेश का मुरैना जिला एक ऐसा क्षेत्र है जहां केवल जहरीली शराब ही नहीं बल्कि लगभग सभी प्रकार के खाद्य पदार्थों में मिलावट की जाती है। यहां मिलावट का कारोबार बड़े पैमाने पर होता है। मुरैना का मिलावटी मावा मध्यप्रदेश सहित राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सप्लाई होता है। मुरैना का नकली दूध भी मध्यप्रदेश और राजस्थान में सप्लाई होता है। बताने की जरूरत नहीं की मुरैना के माननीय विधायक के बेटे का नाम राजस्थान पुलिस का रिकॉर्ड में रेत माफिया के तौर पर दर्ज है।
कलेक्टर-एसपी और आबकारी अधिकारी जिम्मेदार: गृह मंत्री ने कहा
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुरैना की घटना बहुत दुखद थी। अगर इस तरह की घटना कहीं भी होगी तो वहां के कलेक्टर, एसपी और आबकारी अधिकारी तीनो ज़िम्मेदार माने जाएंगे।